शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले लापता हुए 16 वर्षीय छात्र कमल का शव गंदेवड़ा संगम के पास से बरामद किया गया है मृतक कक्षा 11 का छात्र था जिसकी हत्या उनके तीन दोस्तों ने की पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि दो अभी फरार है।
क्यों कि दोस्तों ने कमल की हत्या?
मुंडेट कलां गांव निवासी कमल बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:00 बजे साइकिल से घर से निकला था उसकी साइकिल सेंट आरसी स्कूल के पास नाले में मिली लेकिन वह लापता हो गया परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जांच में सामने आया कि हर्ष तुषार मनजीत और सुमित ने मिलकर कमल की हत्या की आरोपियों ने कमल को रात 7:30 बजे मुंडेट नाले की फैक्ट्री पर बुलाया जहां उसके साथ मारपीट की मारपीट के दौरान ही कमाल की मौत हो गई जिसके बाद आरोपियों ने शव को छिपाने की कोशिश की।
हत्या का कारण कमल का एक लड़की के साथ बात करना बताया जा रहा है जो आरोपियों में से किसी एक की गर्लफ्रेंड थी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
मृतक का मोबाइल रख लिया पास
परिजनों के पास वापस आ गए उन्होंने उसके बाद करीब रात 1:00 बजे कमल का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया हर्ष और तुषार के साथ मिलकर बॉडी को वहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर ले जाकर नहर के पास जलाने का प्रयास किया था।
गिरफ्तार तीन आरोपियों ने जुर्म कबूला
वही इस बारे में एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि एक आरोपी ने निशानदेही पर मृतक छात्रा के शव को बरामद कर लिया है पूछताछ में आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम में तीन युवकों के द्वारा छात्र की हत्या की घटना को कबूला है पुलिस ने दो आरोपियों को विरासत में ले लिया है फरार तीसरे की तलाश की जा रही है।
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई