विजयदान देथा राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार थे। निम्नलिखित में से कौन सा उनका प्रसिद्ध कार्य है?

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(A) अग्निवीणा

(B) धरती धोरां री

(C) बातां री फुलवारी

(D) वनफूल

सही उत्तर – बातां री फुलवारी

विजयदान देथा का जन्म 1 सितंबर 1926 राजस्थान के जोधपुर जिले के बोरुंदा गांव में हुआ था।

विजय दान देथा जिन्हें उनके मित्र प्यार से बिज्जी कहते थे राजस्थानी के प्रमुख लेखक हैं वह हिंदी में भी लिखते रहे हैं विजय दान देथा ने 800 से अधिक कहानी लिखी है।

जिनमें से अनेक का हिंदी अनुवाद अंग्रेजी अनुवाद तथा अन्य भाषाओं में भी अनुवाद हो चुका है राजस्थान की लोक कथाओं और कहावतें के संग्रह एवं पुनर्लेखन के क्षेत्र में विजय दान देथा का योगदान विश्व स्तर पर समृद्धमन है।

उनकी कहानियों पर आधारित तीन हिंदी फिल्में दुविधा पहले और परिणीता बन चुकी है और चरणदास चोर महीन अनेक नाटक लिखे और मंचिन हो चुके हैं। साहित्य अकादमी तथा अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।

कुछ प्रमुख कृतियाँ – बातां री फुलवारी 13 खंड, रूँख, दुविधा और अन्य कहानियां, उलझन, सपनप्रिया, अंतराल तथा राजस्थानी हिंदी कहावत कोश, राजस्थानी लोक गीत (6भाग) का संकलन- सम्पादन किया था।