📅 Last Updated on:
योग और आयुर्वेद को पूरी देश और दुनिया में प्रचार प्रसार करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के बारे क्या कहा उसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताएंगे बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गृहस्थ जीवन से ही संन्यास लेने की घोषणा कीह हैं।
योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ के नाम पर रेल के जरिए फैलाई जा रही फूहड़ता पर नाराज की जाहिर की उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि एक दिन में कोई संत नहीं बन सकता है इसमें सालों की साधना की जरूरत होती है साथ ही उन्होंने अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी प्रतिक्रिया दी है।
पत्रकारों से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कुछ महामंडलेश्वर बन गए किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ देना किसी भी प्रकार के ओछी हरकतों वाली रील वायरल को कुंभ के नाम पर लाखों तक पहुंचाना ठीक नहीं है।
असली कुंभ यह है कि जहां मनुष्यता से देवत्व में ऋषित्व में ब्रह्मात्व में आरोहण पाया जाता है एक है सनातन को महसूस करना सनातन को जीना और सनातन को बढ़ाना एक है मात्र सनातन के नाम पर कुछ छिछोरे शब्द कह देना इतना सनातन नहीं है सनातन तो शाश्वत सत्य है जिसे झूठलाया नहीं जा सकता।
जब सवाल किया गया है कि हाल ही में एक अभिनेत्री महामंडलेश्वर बनी है तो इस पर बाबा रामदेव ने कहा एक दिन में कोई संतत्व को उपलब्ध नहीं हो सकता उसके लिए वर्षों की साधना लगती है हम लोगों को इस साधुता को पाने में 50-50 वर्षों का ताप लगा है इसको संतत्व कहते हैं साधु होना बड़ी बात है महामंडलेश्वर होना तो बहुत बड़ा तत्व है आजकल मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पड़कर महामंडलेश्वर बना दिया ऐसा नहीं होना चाहिए।
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और ग्रस्त जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी उर्फ़ टीना मां ने पीटीआई भाषा को बताया कि ममता कुलकर्णी ने आज गंगा में डुबकी लगाई और गंगा के तट पर अपना पिंडदान किया।
उनके मुताबिक शाम करीब 8:00 किन्नर अखाड़ा में वैदिक मंत्रोचार के बीच महामंडलेश्वर के रूप में उनका पट्टाअभिषेक किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी महेंद्र गिरी, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और अन्य किन्नर महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में सबसे पहले 5 महामंडलेश्वर गिरनारी नंद गिरी, कृष्णानंद गिरी, राजेश्वरी नंद गिरी, विद्यानंद गिरी और नीलम नंद गिरी का पट्टाअभिषेक किया गया कौशल्या नंद गिरी ने बताया कि इसके बाद फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का पट्टाअभिषेक किया गया और उन्हें नया नाम यमाई ममता नंद गिरी दिया गया है।

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई