एकी आंदोलन के क्या उद्देश्य थे?

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(A) राज्य व जागीरदारों द्वारा भीलों के किसी भी प्रकार का शोषण का विरोध

(B) राज्य व जागीर की कचहरियों (न्यायालयों) का बहिष्कार

(C) भीलों व गरासिया का सामाजिक उत्थान

सही उत्तर – A&C

मोतीलाल तेजावत ने मेवाड़ के महाराणा के समक्ष 21 सूत्री मांग प्रस्तुत की थी जिसे मेवाड़ पुकार की संज्ञा दी गई थी।

अब इसमें कौन कौन सी थी लेकिन एक आंदोलन का उद्देश्य लगान को कम करवाना तथा आदिवासियों को आवश्यकता के अनुसार वन संपदा का प्रयोग करने का अधिकार दिलवाना था।