📅 Last Updated on:
(A) मीराबहन
(B) एनी बेसेंट
(C) नेली सेनगुप्ता
(D) सिस्टर निवेदिता
सही उत्तर – नेली सेनगुप्ता
1933 में नलिनी सेन गुप्ता अंतिम महिला थी जो कोलकाता अधिवेशन में अध्यक्ष चुनी गई थी। इनका जन्म इंग्लैंड के गांव में हुआ था। हालांकि बाद में 1909 में उन्होंने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर जतिंदर सेन गुप्ता से शादी कर ली और भारत आ गई। अपने अंतिम समय में यह पूर्वी पाकिस्तान के चटगांव में रह रही थी। हालांकि इनका देहांत 1973 में कोलकाता में हुआ था एक तरह से तीन देशों की नागरिक बनी थी नेली सेनगुप्ता।

नेली सेन गुप्ता मूलतः इंग्लैंड की रहने वाली नेली डाउनिंग ने भारतीय यतींद्र (तीसरी महिला अध्यक्ष) सेन गुप्ता से विवाह करके नलिनी सेन गुप्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।
यह भी देखें – निम्नलिखित महिलाओं में से किसने पहला गोलमेज सम्मेलन 1930-31 में भाग लिया था?

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई