निम्नलिखित में से कौनसा अधात्विक खनिज राजस्थान में पाया जाता है?

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(A) चांदी

(B) कैल्साइट

(C) लोहा

(D)  तांबा

सही उत्तर – कैल्साइट

कैल्साइट

राजस्थान में कैल्साइट का सर्वाधिक उत्पादन सीकर जिले में किया जाता है इसके अलावा राजस्थान के अन्य जिलों में भी कैल्साइट का उत्पादन होता है जिसमें सिरोही, उदयपुर, जयपुर जिले शामिल है।

राज्य में कुल 10.39 मिलियन टन कैल्साइट संसाधन के अनुमानित भंडार है। महत्वपूर्ण भंडार बेलका पहाड़ सिरोही जिले में खिला (0.88मिलियन टन) उदयपुर जिलें में ढिन्कली,गेफल और राबचा (0.40 मिलियन टन) जयपुर जिलें में द्वारिकपुरा और नजर में स्थित हैं।

यह भी देखें – अलवर रियासत में वाल्मीकि एवं आदिवासी संघ स्थापित करने का श्रेय किसे जाता हैं?