राजस्थान के किस किसान आन्दोलन का नेतृत्व भोजी लम्बरदार ने किया ?

(A) अलवर किसान आंदोलन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(B) मेव किसान आंदोलन

(C) भरतपुर किसान आंदोलन

(D) बेगूं किसान आंदोलन

सही उत्तर – भरतपुर किसान आंदोलन

भरतपुर राज्य में 1931 में नया भूमि बंदोबस्त लागू किया गया था। जिससे भू राजस्व में वृद्धि हो गई भू राजस्व अधिकारी लंबरदारों ने इस बढें हुए भू राजस्व के विरोध में आंदोलन शुरू किया। जब राज्य ने इस और ध्यान नहीं दिया तो 23 नवंबर 1931 को भोजी लंबरदार के नेतृत्व में 500 किसान भरतपुर में एकत्रित हुए।

भोजी लम्बरदार

भरतपुर का किसान आंदोलन नया भूमि बंदोबस्त लागू होने के कारण किया गया था। इस नए भूमि बंदोबस्त के अनुसार भू राजस्व में वृद्धि हो गई थी। किसान इससे नाराज थे और उन्होंने 23 नवंबर 1931 को आंदोलन किया इस आंदोलन का नेतृत्व भाजी लंबरदार ने किया था। जिन्होंने आंदोलन के दौरान कई भड़काऊ भाषण भी दिए थे जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी देखे – राजस्थान के कौन-से दुर्ग को अजेयगढ़ के नाम से भी जाना जाता है?

यह भी देखे – किस सन्त के चमत्कारों से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकंदर लोदी ने उन्हें राजस्थान में भूमि दी थी?