राजस्थान की रेगिस्तानी मिट्टी के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) यह पानी को अधिक अवशोषित और धारण कर सकती है।
(B) यह मिट्टी हवाओं द्वारा विस्थापित होती है।
(C) यह अधिक लवणीयता रखती है।
(D) यह मिट्टी पश्चिमी राजस्थान में पाई जाती है।
सही उत्तर – यह पानी को अधिक अवशोषित और धारण कर सकती है।
राजस्थान की रेगिस्तानी मिटटी के बारे में बात करें तो यह पश्चिमी राजस्थान में पाई जाती है तथा इस मिट्टी में लवणता की मात्रा अधिक होती है यह हवाओं के द्वारा विस्थापित की जाती है यानी हवा इस मिट्टी को उड़ाकर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाती है।
पानी को अधिक अवशोषित और धारण करने की क्षमता काली मिट्टी में पाई जाती है क्योंकि रेतीली मिट्टी जो पश्चिमी राजस्थान में पाई जाती है उसमें पानी धारण करने की क्षमता बिल्कुल कम होती है थोड़ी ही देर में पानी रिस करके जमीन के अंदर चला जाता है और हवा से यह मिट्टी थोड़ी ही देर में सूखी हुई नजर आती है इसीलिए इस मिट्टी में पानी धारण करने की क्षमता और अवशोषित करने की क्षमता बहुत कम होती है।
यह भी पढें – इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में निम्नलिखित में से किस पर्यावरणीय मुद्दे पर प्रकाश डालती हैं?
यह भी पढें – केसरबाग वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है?
यह भी पढें – राजस्थान में बांस के जंगल निम्नलिखित में से किसी वन के उप प्रकार हैं?
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई