📅 Last Updated on:
आज का मैच भारत ने 4 विकेट से आस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत का फाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में से मैच जीतने वाली टीम के साथ 9 मार्च को फाइनल मैच होगा।
आज आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही उनके ओपनर बल्लेबाज कुपर कोनोली बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर राहुल ने कैच किया और आस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा दिया था।
कप्तान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दुसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की लेकिन हेड 39 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने थे।
कप्तान स्मिथ और लंबूशाने के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई थी लेकिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया का विकेट निकलने मे सफलता प्राप्त की लंबूशाने ने 29 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए थे।
स्मिथ के 73 रन व विकेटकीपर एलिक्स केरी के 61 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई थीं।
265 रनों के जवाब में भारत की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही शुभमन गील 8 रन बनाकर आउट हो गए। फिर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उसके बाद कोहली और अय्यर ने 91 रनों की साझेदारी की टीम का स्कोर 134 पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे।
भारत की ओर से विराट कोहली 84 रन, रोहित शर्मा 28 रन, शुभमन गील 8 रन, अय्यर 45 रन, अक्षर पटेल 27 रन, राहुल 42 रन बनाकर नाबाद, हार्दिक पड्या 28 रन, जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
अब भारत का फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 को होगा। भारतीय समयानुसार 2:30 पर देख सकते हैं।
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट प्राप्त कीये थे।
यह भी देखें – भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फाइनल 9 मार्च को दुबई में होगा
यह भी देखें – Dream 11 Winner Today: महाभारत बने करोड़पति भारत आस्ट्रेलिया मैच

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई