WPL 2025 आरसीबी ने गुजरात को 6 विकेट से हराया

📅 Last Updated on:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

WPL 2025 डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने पहले ही मुकाबले में आज गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को 202 रन का लक्ष्य मिला निर्धारित 20 ओवर में मैच जीतने के लिए आरसीबी ने यह मैच 9 गेंद शेष रहते 202 रन बना लिए चार विकेट को करके।

रिचा घोष की तूफानी पारी

आरसीबी की विकेटकीपर बल्लेबाज और भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रिचा घोष ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की पारी खेली रिचा ने इन 62 रनों की पारी में केवल 27 गेंद का सामना किया 7 चौके और चार शानदार छक्के लगाए।

रिचा घोष के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर खिलाड़ी पेरी ने भी शानदार पारी खेली और 57 रनों की इस है शानदार पारी में 34 गेंद का सामना किया 7 चौकी और दो शानदार छक्के लगाए।

अंतिम ओवरों में रिचा घोष का साथ देने उतरी कनिका आहूजा ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की 13 गेंद पर 30 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार शानदार चौकी शामिल थे।

गुजरात की कप्तान की पारी गई बेकार

गुजरात ने आरसीबी को 202 रन का लक्ष्य दिया था ओपनर बल्लेबाज मोनी शानदार बल्लेबाजी की 57 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके लगाए इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान गार्डनर ने शानदार पारी खेली जिन्होंने 79 रनों की पारी में 8 शानदार छक्के लगाए और टीम का स्कोर 200 तक पहुंचा।

गार्डनर बल्लेबाजी के साथ गेंद का बाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया आरसीबी के दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना के साथ-साथ होजे को भी आउट किया उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर के दो विकेट निकाले।

WPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी महिला ने गुजरात महिला को छह विकेट से हरा दिया है।