राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2025 लंबे समय से सरपंच के चुनाव की घोषणा को लेकर इंतजार कर रहे उन तमाम प्रदेश वासियों के लिए बहुत बड़ी सूचना है कि राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2025 सरपंचों के चुनाव का आयोजन 2025 के जनवरी माह में आयोजित होने की पूरी संभावना है।
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव, 2025 निर्वाचक नामावलियां तैयार करने हेतु प्रगणकों की नियुक्ति के संबंध में।
राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव, 2025 में होने है। आम चुनाव हेतु पंचायतीराज संस्थाओं की निर्वाचक नामावलियां दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के संदर्भ में तैयार की जानी है। आम चुनावों के लिए निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग द्वारा शीघ्र ही जारी किया जाएगा। पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रगणकों की आवश्यकता होगी। प्रगणकों की संख्या के आकलन हेतु गत आम चुनाव हेतु स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों की संख्या को भी आधार बनाया जा सकता है।
आगामी आम चुनावों हेतु आयोग द्वारा नियुक्त स्टेट लेवल एजेन्सी (SLA) राजस्थान इलेक्ट्रोनिकस एण्ड इन्स्ट्रुमेन्ट्स लिमिटेड (रील) द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर (e-suchi) के माध्यम से विधानसभा की मतदाता सूचियों के अद्यतन डेटाबेस को पंचायत के वार्डवार विभाजित कर मतदाता सूचियां तैयार की जाएगी। इस विभाजन की प्रक्रिया के लिए प्रपत्र-ए-1 (परिशिष्ट-1) में भरी जाने वाली सूचनाएं संबंधित प्रगणकों द्वारा तैयार की जाएगी।
प्रपत्र-ए-1 में प्रगणकों द्वारा विधानसभा की मतदाता सूची में अंकित किसी भाग के मतदाताओं को उससे संबंधित पंचायत के वार्ड के अनुसार विभक्त किया जाएगा। प्रपत्र-ए-1 की सूचना ई-सूची पर अपलोड करने के बाद वार्डवार प्रारूप मतदाता सूचियां तैयार हो जाएगी। ऐसी प्रारूप मतदाता सूचियों का संबंधित प्रगणक द्वारा अपने वार्डों में जाकर प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
प्रगणकों की नियुक्ति में निम्न तथ्यों का ध्यान रखा जाए
- ग्राम पंचायत के प्रत्येक तीन या चार वार्डों के लिए एक प्रगणक की नियुक्ति इस बात को ध्यान में रखते हुए की जाए कि उसे आवंटित वार्डों के कुल कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1100 रहे।
- एक प्रगणक को एक से अधिक पंचायतों के वार्ड आवंटित नहीं किए जाए।
- यथा संभव बीएलओ को ही प्रगणकों के पद पर नियुक्त किया जाए।
- यथा संभव संबंधित ग्राम पंचायत में पदस्थापित कार्मिक को उसी वार्ड के लिए प्रगणक नियुक्त किया जाए ताकि उसे अपने वार्ड की सीमा एवं मतदाताओं की पूर्ण जानकारी हो।
- नियुक्त किए जाने वाले प्रगणक किसी राजनीतिक दल एवं राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त/संलग्न/संबंध नहीं हो।
- प्रगणकों की नियुक्ति का कार्य इस आदेश के जारी होने के 07 कार्य दिवस में पूर्ण कर लिया जाए।
- प्रगणक के पद पर नियुक्ति योग्य 10 प्रतिशत अतिरिक्त कार्मिकों की सूची तैयार रखी जाएं।
राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2025 में सरपंच बनने का सपना देखने वाले सभी भावी सरपंचों को बता देना चाहते हैं कि आप अभी से पंचायती राज चुनाव की तैयारी शुरू कर दे जल्द ही पंचायती राज चुनाव होने जा रहे हैं।
संभावित चुनाव की तारीख जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में 10 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक संरपच के चुनाव हो सकते हैं संरपच के दावेदार सभी उम्मीदवारों को प्राप्त समय हैं कि वह अपने ग्राम पंचायत के चुनाव का प्रचार प्रसार कर सके और अपनी जीत हासिल कर सके।
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई