शौचालय में 5 घंटे बंद रहा कक्षा 1 का छात्र

फिरोजाबाद नारखी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी में कक्षा एक का छात्र छुट्टी होने के 5 घंटे से अधिक समय तक शौचालय में बंद रहा छुट्टी के बाद विद्यालय का पूरा स्टाफ ताला लगाकर घर चला गया परिजन बच्चों की तलाश करते रहे पता न चलने हैं पर शाम को विद्यालय खुला कर देखा तो छात्र शौचालय में गंभीर हालत में मिला बाहर निकलते ही वह पिता की गोद में आकर सिसकियाँ भरने लगा मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक की गलती मानते हुए उनके निलंबन की संस्तुति की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी में गांव कंचनपुर निवासी 6 वर्षीय यश कुमार कक्षा 1 में अध्यनरत है सोमवार को वह विद्यालय गया था लेकिन दोपहर 3:30 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो पिता अवनीश को चिंता हुई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि यश कुमार दोपहर 12:00 भोजन अवकाश से ही स्कूल में नहीं दिखा।

परिजन यह सुनकर घबरा गए और इधर-उधर बच्चों को ढूंढने लगे जब बच्चा गांव में इधर-उधर कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने एक बार स्कूल में जाकर के देखने का निर्णय लिया।

जब परिजनों ने स्कूल के अध्यापकों व शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल का ताला खुलवाकर स्कूल में ढूंढा तो बच्चा स्कूल के शौचालय में गंभीर हालत में पाया गया क्योंकि वह ज्यादा समय से शौचालय में बंद था और उसकी हालत काफी खराब हो गई थी उसके बाद शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ गंभीरता को देखते हुए उसके निलंबन की संस्तुति की है।