चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल के इस मुकाबले में आदर्श ने dream11 पर अपनी टीम बनाई थी। वह टीम आज dream11 की विजेता टीम रही। आदर्श इस मुकाबले से आज करोड़पति बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में dream11 पर टीम बनाई थी और 3 करोड रुपए की राशि जीतने में सफल रहे हैं।
RCB ने CSK को 50 रन से हरा दिया है। लेकिन dream11 में पर विजेता बने आदर्श ने करोड़ों लोगों को हराकर के dream11 पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, और 3 करोड रुपए की राशि जीती है। उन्होंने dream11 पर केवल ₹49 में 3 करोड रुपए की राशि जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने किस प्रकार की टीम बनाई थी। कौन कप्तान और उपकप्तान थे पूरी जानकारी आपको दी जाएगी।
Adarsh Balazers Dream 11 Winner Team
आदर्श ने इस मुकाबले में dream11 पर कुल 11 खिलाड़ियों की टीम बनाई थी कप्तान और कप्तान का संयोजन ऐसा शानदार था कि वह dream11 पर सबसे अधिक 1044 अंक लाकर विजेता बने हैं।

- महेंद्र सिंह धोनी
- फिल साल्ट
- विराट कोहली
- रजत पाटीदार
- रचिन रविन्द्र
- देवदत्त पडिकल
- लियोन लिविंगस्टन
- जोश हाजलेवुड
- यश दयाल
- नूर अहमद
- महेश पथिराणा
आदर्श ने dream11 पर ₹49 में टीम लगाकर 3 करोड रुपए की राशि जीती है। करोड़पति बनने का सपना पूरा किया है। उन्होंने इस मुकाबले में 1044 अंक लाकर की dream11 पर सबसे अधिक अंक हासिल करते हुए विजेता बने हैं।
आदर्श ने अपनी टीम में कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को बनाया था। उसे उन्होंने dream11 पर 202 अंक अर्जित किया। उप कप्तान के रूप में फिल साल्ट को बनाया था। जिससे dream11 पर 150 अंक अर्जित हुए। कुल 1044 अंक प्राप्त कर dream11 विजेता बने आदर्श।
यह भी देखे – Amit Gau बने Dream 11 विजेता, SRH vs LSG मैच

Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई