महाकुंभ का आज 16 दिन है शुभ है 11:00 तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया अब तक करीब 16 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं मौनी अमावस्या से एक दिन पहले श्रध्दालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रात भर सभी विभागों के अवसर ने कई राउंड मीटिंग की भीड़ को कैसे संभालेंगे सुरक्षा में क्या चुनौतियां आ रही है इसका समाधान कैसे होगा इन मुद्दों पर मंथन हुआ।
आज सुबह फिर एडीजी जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने सभी विभागों के अफसर की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई कुंभ कमांड कंट्रोल सेंटर में मीटिंग चल रही है dm,सीआरपीएफ, आईटीबीपी, पुलिस, रेलवे आदि विभागों के अधिकारी मौजूद हैं हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मेला क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI कैमरा से कड़ी निगरानी रखी जा रही है डीएम ने प्रयागराज के लोगों से अपील की है कि मेला क्षेत्र में आप लोग कार से ना आए समर्थन है तो पैदल आए नहीं तो बाइक से आए इससे देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को जाम में नहीं जूझना पड़ेगा आज स्थिति ऐसी है कि सड़क गलियां सब भर गई है स्टेशन या बाहर से आने वाले यात्रियों को पार्किंग से करीब 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ जा रही दो ट्रेनों में देर रात पथराव और तोड़फोड़ की गई अंदर ट्रेन फुल थी तो यात्रियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिए झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर यात्रियों ने पथराव किया खिड़की और दरवाजों के शीशे तोड़ दिए वहीं दूसरी ट्रेन अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस पर भी छतरपुर स्टेशन पर पथराव किया गया।
महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए सभी विभागों के अफसर की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई कंट्रोल रूम में जिले भर के अधिकारी बैठक में मौजूद है एडीजी जोन भानु भास्कर ने भी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, डीएम, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के अधिकारी कुंभ कमांड कंट्रोल सेंटर में मौजूद है।
रीवा प्रयागराज रोड पर रात से सुबह तक लंबा जाम
रीवा और प्रयागराज रोड पर बाहर से महाकुंभ मेला क्षेत्र की ओर आने वाले सभी रास्तों पर 10 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम रात से ही लगा है रीवा प्रयागराज रोड की बात करें तो सुबह 4:00 बजे जाम इतना लंबा था कि 500 मीटर की दूरी तय करने में 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया अभी भी यह रोड जाम है।
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई