राजस्थान के कौन-से दुर्ग को अजेयगढ़ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) सोनार किला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(B) कुंभलगढ़ दुर्ग

(C) मेहरानगढ़ किला

(D) रणथंभौर दुर्ग

सही उत्तर – कुंभलगढ़ दुर्ग

कुंभलगढ़ दुर्ग को अपनी मजबूत किलाबंदी और अजेयता के कारण अजयगढ़ कहा जाता है।

इसे महाराणा कुंभा ने बनाया था और यह अरावली की पहाड़ियों में स्थित है।

अजेयगढ़ दुर्ग

जिसकी दीवार दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार (Great Wall Of India) मानी जाती है।

यह दुर्ग कई आक्रमण हो के बावजूद कभी सीधे युद्ध में पराजित नहीं हुआ। इसलिए इसे अजेय दुर्ग माना जाता है।

यह भी देखें – किस सन्त के चमत्कारों से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकंदर लोदी ने उन्हें राजस्थान में भूमि दी थी?

यह भी देखे – भारत में पटसन (जूट) की खेती कौन-सी ऋतु में की जाती है ?