बनास धरा लकी ड्रा: इस लकी ड्रा का आयोजन आज 21 जनवरी को किया जा रहा था रात्रि 10:00 बजे के आसपास जैसे ही पुलिस आई तो लकी ड्रॉ को आयोजन करवाने वाले आयोजन करता वहां से फरार हो गई एक दो आयोजन करता वहां मौके पर मिले हैं बाकी सभी आयोजन करता मौके से फरार हो गए हैं।
लाइव देखें – लकी ड्रा बनास मित्र मंडल
लकी ड्रा में पहुंची पुलिस
बनास धरा लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा था उसी ही समय अचानक पुलिस से वहां पहुंच गई और इस मौके को देखकर आयोजन करता वहां से फरार हो गए पुलिस कर्मियों ने वहां पर मौजूद दर्शकों को शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही साथ दर्शकों से यह भी पूछा कि इसके आयोजन करता कौन है क्या आप उन्हें जानते हैं।
बनास धरा लकी ड्रा का क्या होगा
यदि आप जानना चाहते हैं कि बनास धरा लकी ड्रा का क्या होगा तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि फिलहाल पुलिस वाहन मौके पर मौजूद है और किसी भी प्रकार की कोई भी अभी तक अपडेट वहां से नहीं निकाल करके आ रही है ऐसा लग रहा है कि कुछ समय तक यदि मामले को सुलझा दिया जाता है तो यह लकी ड्रॉ आगे भी जारी रहेगा अन्यथा यह लकी ड्रा आज उनके लिए काफी समस्या लेकर जाएगा।
यह भी देखें – Banas Dhara Mitr Mandli Lucky Draw: बनास धरा मित्र मंडली लकी ड्रा विजेता लिस्ट
अब इस लकी ड्रा के मामले को शांत किया गया है यह बनास मित्र मंडल लकी ड्रा फिर से शुरू करने के लिए उन सभी के लिए अच्छी खबर है जो इसे ड्रा भाग ले रहे हैं उनका ड्रा अब थोड़ी ही देर में खुलने वाला है तो आप ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर कर ले।
![Kailash Bishnoi](https://kailashbishnoi.com/wp-content/uploads/2024/07/kailash-Bishnoi.webp)
Hello I’m Kailash Bishnoi मैं पिछले कुछ साल से ब्लोगिंग करता हू, आपको अच्छी अच्छी जानकारी देता हु साथ ही देश और दुनिया की हर खबर, खेल, शिक्षा, टेक्नोलॉजी,मोबाइल,कार,आदि से जड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करने की कोशिश करता हु ताकि आप तक सही और जल्दी जानकारी पहुच सकें. आपका साथी कैलाश बिश्नोई