अमेरिकी चुनाव :- 1968 के बाद बाइडेन पहले राष्ट्रपति है जिन्होंने चुनाव की रेस से अपना नाम वापस लिया ….
राष्ट्रपति की रेस मे पहली बार भारतवंशी कमला हैरिस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक अभूतपूर्व फैसला लेते हुए रविवार देर रात राष्ट्रपति की रेस से हटने का ऐलान कर दिया |डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बाइडेन ने मतदान से 106 दिन पहले मैदान से हटने की घोषणा की | इसके साथ ही बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप मे आगे बढ़ाते हुए उन्हें समर्थन दिया हैं |
डेमोक्रेट पार्टी से सबसे प्रबल दावेदार कमला अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाली पहली भारतवंशी होगी |
कोरोना के चलते बाइडेन आइसोलेशन मे हैं | बाइडेन 1968 के बाद पहले राष्ट्रपति है जिन्होंने चुनाव लड़ने से हटने का फैसला किया है | 27 जून को राष्ट्रपति पद की पहली डिबेट मे रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प से पिछड़ने के बाद से बाइडेन पर भारी दबाव देखा जा रहा था | बढती उम्र और घटती लोकप्रियता के कारण उन्हें कदम पीछे खीचना पड़ा | 81 साल के बाइडेन अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं |
इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा की पार्टी और देश के लिए ये मेरा सबसे शानदार फैसला है | 2020 मे कमला को अपना रनिंग मेट चुनना भी मेरा सही निर्णय था | अब हम मिलकर ट्रम्प को चुनाव मैदान मे मात देंगे |
आगे क्या ….डेमोक्रेट पार्टी का कन्वेंशन 19 अगस्त को ,कमला को पाना होगा बहुमत
बाइडेन मैदान से तो हटे , लेकिन जनवरी 2025 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे | इस सप्ताह देश को सबोंधित करेंगे |
सबकी निगाह 19 अगस्त से शिकागो मे होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेशन पर है | इसमे पार्टी के 4000 प्रतिनिधि राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का चयन करने के लिए जुटेंगे | यह भी संभव है की प्रत्याशी चयन कन्वेशन से पहले वर्चुअल हो जाए |
यदि कोई डेमोक्रेट कमला को चुनौती देना चाहता है तो 600 प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ दावा करना होगा | कन्वेशन मे बहुमत समर्थन जुटाना होगा | कमला की उम्मीदवारी को गवर्नर गैविन न्यूसम, विटमर, बेशर और सैपियो से चुनौती मिल सकती है |
डेमोक्रेटिक पार्टी की और से बाइडेन-कमला के नाम पर 2007 करोड़ रू. का चंदा जमा हो चुका था | अब कमला को बाइडेन का समर्थन मिलने के बाद यह तय है की वे इसका इस्तेमाल चुनाव मे कर सकेगी |
अब मार्क केली हो सकते है उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी :-
अब कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करेगी | इसमें सीनेट मार्क केली ,गवर्नर एंडी बैशीयर और रॉय कपूर का नाम चर्चा मे है | इनमे से मार्क केली का नाम सबसे आगे है |
24 दिन मे पलट गयी अमेरिका की सियासत
27 जून को डिबेट मे बाइडेन की हार के बाद अमेरिका सियासत मे उठापठक शुरू हो गईं | डेमोक्रेटिक कैंप मे बाइडेन की उम्मीदवारी के खिलाफ लामबंदी शुरू हो गई | इसका नतीजा रविवार रात को बाइडेन के रेस मे हटने के ऐलान से हुआ |
ओबामा किंगमेकर : नसीहत के 48 घंटे मे ही बाइडेन ने छोड़ा मैदान
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के किंगमेकर बनके उभरे | ओबामा ने 19 जुलाई को बाइडेन को रेस से हटने की नसीहत दी थी | इसके बाद से ही बाइडेन का हटना लगभग तय माना जा रहा था | पार्टी मे ओबामा की पकड़ मजबूत साबित हुई है | जबकि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 20 जुलाई को बाइडेन के प्रति समर्थन जताया था , लेकिन रविवार रात बाइडेन के हटने के बाद अब बिल -हिलेरी ने कमला को समर्थन जताया है |
डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन प्रत्याशी ने कहा है की :- मुझे लगता है कमला को हराना बाइडेन से भी आसान होगा |
Editor